रैली, मॉर्निंग वॉक, पदयात्रा से प्रत्याशियों ने साधा रविवार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – अगले सप्ताह शनिवार को पिंपरी चिंचवड शहर के समावेश वाले मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में प्रचार समाप्त हो रहा है। इस लिहाज से आज का रविवार सभी प्रत्याशियों के लिए आखिरी रविवार साबित हुआ। 29 अप्रैल को इन दोनों सीटों के लिए मतदान होगा। आज दोपहिया रैली, मॉर्निंग वॉक, पदयात्रा आदि से प्रत्याशियों ने रविवारीय अवकाश का दिन साधकर मतदाताओं से संपर्क बनाया।
दोनों लोकसभा चुनाव क्षेत्र बड़े हैं, उसमें क्षेत्रफल के हिसाब से मावल चुनाव क्षेत्र काफी बड़ा है। ऐसे में मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाना प्रत्याशियों के टेढ़ी खीर सा साबित हो रहा है। कम समय में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक संपर्क बनाने के लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। प्रचार के लिए दिन कम रह जाने से अगले सप्ताह भर प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा मावल और शिरूर चुनाव क्षेत्रों में होने के आसार हैं।

आज रविवारीय अवकाश के दिन मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना- भाजपा महायुति के प्रत्याशी व सांसद श्रीरंग बारणे ने नवी सांगवी इलाके में दोपहिया रैली निकालकर मतदाताओं से संवाद साधा। भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप उनके साथ थे। टाटा मोटर्स कंपनी यूनियन ने भी एक बैठक में बारणे को अपना समर्थन घोषित किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस- कांग्रेस- शेकापा महागठबंधन के प्रत्याशी पार्थ पवार ने घाट तले विधानसभा क्षेत्रों में बैठक, मॉर्निंग वॉक, पदयात्रा आदि से मतदाताओं से संवाद साधा।
शिरुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में राष्ट्रवादी काँग्रेस-काँग्रेस-शेकापा-स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, आरपीआय (कवाडे गट), गवई गट, स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. अमोल कोल्हे ने खेड तालुका में प्रचारफेरी, बैठकों, पदयात्रा आदि के जरिए मतदाताओं से संपर्क किया। वहीं चौथी बार अपना नसीब आजमा रहे शिवसेना-भाजप-रिपाई-रासप-रयत क्रांति संगठन महायुति के उमेदवार सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने हडपसर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क बनाया। कुल मिलाकर आज का रविवार लोकसभा चुनाव प्रचार के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा।