रैली टू द वैली ने रचा इतिहास

मुम्बई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – डब्ल्यूआईएए विमेंस रैली टू द वैली ने रविवार को एक रिकार्ड कायम किया। अब यह ‘महिलाओं के लिए, महिलाओं के द्वारा’ आयोजित की जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी रैली बन गई है। इस वार्षिक रैली में इस साल 600 अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। जैके मोटरस्पोर्ट्स द्वारा आयोजित की जाने वाली इस रैली की सबसे खास बात यह है कि इसकी विचारधारा से लेकर प्लानिंग तक और इसके सफल आयोजन तक, हर काम में महिलाओं की भागीदारी रही है।

रैली के लिए खास मेहमानों में शामिल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस और एक्टिविस्ट वकील आभा सिंह से लेकर अधिकारी और मार्शल सभी महिलाएं रहीं। भारत की टॉप महिला रेसर स्नेहा शर्मा ने इस रैली में जीरो कार की सवारी की और चालकों के लिए उत्साहजनक माहौल तैयार किया।

जेके मोटरस्पोर्ट्स के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा, “हम इतने रोमांचक आयोजन का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। हम महिलाओं से जुड़ी कई रैलियों को समर्थन देते हैं लेकिन यह रैली खास है क्योंकि यहां हर चीज महिलाओं द्वारा किया जाता है।”

डब्ल्यूआईएएए अध्यक्ष नितिन दोस्सा ने कहा, “हम बीते कई सालो से इस रैली का आयोजन कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य महिलाओं की सशक्तिकरण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा का संदेश भी देना है। एक महिला इस आइडिया के साथ हमारे पास आई कि वह इस रैली को सम्पूर्ण महिला रैली बनाना चाहती है। तब हमने सोचा कि यह महिलाओं के प्रति अपना समर्थन और सहयोग जताने का नया तरीका होगा।”

रैली टू द वैली के लिए 600 से अधिक महिलाओं ने अपनी कारों को सजाया। कारों की संख्या 130 थी और फिर आयोजन के हिसाब से खुद के लिबास तय किए और उत्साहपूर्वक आयोजन स्थल पर पहुंचे। हर साल की तरह इस साल भी महिलाओं ने अपनी तरह से इस रैली का जश्न मनाया लेकिन इस साल का थीम देशभक्ति था और इस कारण सभी देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आईं। इसी को देखते हुए कई महिलाओं ने सैनिकों की पोशाक पहनी और देश के समर्थन में नारों के साथ रैली में शिरकत किया।

चार महिलाओं की टीम-एअर फोर्स पायलट की पोशाक में नजर आईं। इन सबके के लिए सबसे अधिक तालियां बजीं जबकि कुछ ने अपनी कारों को सैन्य वाहनों का रूप देकर लोगों की वाहवाही बटोरी। यह टाइम, स्पीड और डिस्टेंस (टीएसडी) रैली सुबह सात बजे ओमकार 1973 से शुरू हुआ और शहर के प्रमुख स्थलों-सेंचुरी बाजार, सिद्धी विनायक, शिवाजी पार्क, दादर प्लाजा, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, वाशी से होते हुए एम्बी वैली पर समाप्त हुई। इस रैली को देखने के लिए पूरे मार्ग पर दर्शकों का तांता लगा रहा।