TV पर फिर शुरू होगी ‘रामायण’, घर में रहना ही कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। कोरोना हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पहली बार देश में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 1 लाख 84 हजार 372 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 1,027 की मौत हो गई। महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है। देश में वैक्सीनेशन का काम भी जारी है। संक्रमण से बचाव के लिए देश के अधिकांश राज्यों में तमाम पाबंदियां लगाई गई हैं और सख्ती बरती जा रही है। इसके तहत कई राज्यों ने लॉकडाउन से लेकर नाइट कर्फ्यू जैसे फैसले लिए हैं। ऐसे में कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय घर में रहना ही है।

इस बीच खबर आ रही है कि रामायण एक बार फिर से टीवी पर शुरू होने वाली हैं। दरअसल रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण भारतीय टेलीविजन के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान प्रसारित रामानंद सागर की रामायण ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। दोबारा यह शो ऑन एयर करने का फैसला लिया गया है ताकि कोरोना की इस दूसरी लहर में अगर लॉकडाउन होता है, तो इससे लोगों को घर में रहने में मदद मिल सके और उनका एंटरटेनमेंट भी हो सके। इस बार दूरदर्शन नहीं, बल्कि स्टार भारत पर शाम 7:00 बजे ये शो प्रसारित होगा।