Ramdas Athawale In Pune Lok Sabha | किसी भी हाल में संविधान नहीं बदलेगा – केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

पुणे के इतिहास और धरोहर को मोहोल ने संभाला; मोहोल की रैली में रामदास आठवले हुए शामिल

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Ramdas Athawale In Pune Lok Sabha |  संविधान के खतरे में होने का बेबुनियाद आरोप महाविकास आघाडी की तरफ से लगाया जा रहा है. किसी भी हाल में संविधान नहीं बदलेगा, आपके बीच गलतफहमी फैलाई जा रही है. यह बात केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को कही. (Ramdas Athawale In Pune Lok Sabha)

महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के प्रचार के लिए आठवले पुणे आए थे. इसी मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे बोल रहे थे. इस मौके पर आरपीआई आठवले गुट के सचिव संगठक परशुराम वाडेकर, सचिव बालासाहेब जानराव, आरपीआई के अध्यक्ष संजय सोनावणे, मंदार जोशी, महायुति के समन्वयक संदीप खर्डेकर आदि उपस्थित थे.

उन्होंने कहा कि इंडिया आघाडी की तरफ से संविधान बदलने की उल्टी सीधी चर्चाएं की जा रही है. ऐसा प्रचार किया जा रहा है कि लोकतंत्र खतरे में है. लोकतंत्र अगर खतरे में होता तो प्रधानमंत्री मोदी वोट मांगने देश भर घूम रहे होते क्या? संविधान पर ही देश चलेगा. विरोधियों ने कितनी भी बातें की फिर भी संविधान के हिसाब से देश को चलाना होगा. उन्होंने कहा कि संविधान गीता, कुरान, बाइबिल जैसे कई धर्म की तरह ग्रंथ है. इसके प्रति सभी में आदर है. संविधान ने अपने अपने धर्म की तरह चलने की आजादी दी है. उन्होंने कहा कि संविधान और इस देश ने उन्हें रहने का अधिकार है जिन्हें बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान मान्य है. जिन्हें संविधान मान्य नहीं है वे यहां से जैसे अंग्रेजों को चले जाने का नारा दिया गया था. उसी तरह से जिन्हें संविधान मान्य नहीं है वे चले जाए. ऐसा हमारा रुख रहेगा.

देश भर में एनडीए का वातावरण है. इसलिए 400 से अधिक सीटें एनडीए की आएगी ऐसा हमें भरोसा है. इसी दृष्टि से हमारा काम चल रहा है. राज्य और देशभर में मोदी की सभाओं को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. एससी, एसटी और ओबीसी समाज को न्याय देने की बात कही जा रही है. ऐसे में हमें विश्वास है कि हम महाराष्ट्र में 40 से अधिक सीटें जीतेंगे.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुवाहाटी जाने के बाद शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया था. लेकिन उन्हें पहले ही मुख्यमंत्री बना देते तो यह समय नहीं आता. आदित्य को मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास ठाकरे कर रहे थे. महाराष्ट्र के विकास और राजनीति से खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया. महाविकास आघाडी को हमें खत्म करना है. पुणे के चारों सीटें जीतेंगे. इसके साथ ही मुंबई की सभी छह सीटें चुनकर आने का हमें विश्वास है.

पुणे के इतिहास और धरोहर को मोहोल ने संभाला; मोहोल की रैली में रामदास आठवले हुए शामिल

मुरलीधर मोहोल ने कोरोना काल में अच्छा काम किया. इस वजह से पुणेकरों के मन में उनके प्रति प्रेम और आत्मीयता है. कोरोना के बाद उन्होंने विकास कार्यों को गति दी. इसके साथ ही शहर के इतिहास और धरोहर को संजोने का उनके द्वारा किया गया काम प्रशंसनीय है. पुणे महापालिका के शिवाजी महाराज का स्मारक, महापालिका में पहली बार स्थापित की गई डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर का अर्ध पुतला, माता रमाई का स्मारक, फुले दंपति का समता भूमि, लहुजी वस्ताद सालवे की समाधि स्मारक कुछ उदाहरण है. सभी समाज और वर्ग को साथ लेकर लेकर चलने वाले कार्यकर्ता वाली छवि मोहोल की है. पुणेकर उन्हें रिकॉर्ड वोट से विजयी बनाए. यह अपील केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने की है.

पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महायुति के अधिकृत उम्मीदवार मुरलीधर अण्णा मोहोल के प्रचार के लिए पुणे कैंटोनमेंट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित की गई प्रचार सभा में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले शामिल हुए. विधायक सुनील भाऊ कांबले, मंगला मंत्री, उमेश गायकवाड, हिमाली कांबले, सुशांत निगडे, संदीप लडकत, सनी मेमाणे, जयप्रकाश पुरोहित उपस्थित थे.

Murlidhar Mohol | सारसबाग जाने का आनंद कुछ अलग …, मुरलीधर मोहोल ने बचपन की यादों को किया ताजा