रामदेव बाबा ने ‘मोदी सरकार’ के ‘इस’ फैसले की ‘सराहना’ की, किसानों को मिलेगा बड़ा ‘फायदा’

नई दिल्ली: सरकार ने रिफाइंड पाम तेल आयात को रिस्ट्रीक्टेड यानि कि प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया है। अब व्यापारी केवल लाइसेंस लेकर ही पाम तेल का आयात कर सकते हैं। मोदी सरकार ने घरेलू रिफाइनरियों को सुविधा प्रदान करने के लिए यह कदम उठाया है। यह कदम घरेलू उद्योग को कैसे प्रभावित करेगा, इस पर योग गुरु रामदेव बाबा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में, पतंजलि आयुर्वेद ने रूचि सोया खरीदा है। रूचि सोया के पास खाद्य तेल रिफायनिंग की बड़ी क्षमता है.

घरेलू रिफाइनर को आश्वस्त करते हुए रिफाइंड पाम ऑयल को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है। RBD  पाम ऑयल, RBD पामोलिन ऑइल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे घरेलू रिफाइनर को आराम मिलेगा। साथ ही इससे घरेलू रिफायनिंग की क्षमताओं का उपयोग बढ़ेगा। फ़िलहाल लगभग 65-70 प्रतिशत क्षमता का उपयोग नहीं हो पा रहा था।

सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर टिप्पणी करते हुए, बाबा रामदेव ने कहा, “यह उद्योग और किसानों के लिए एक अच्छा कदम है। इसके अलावा, देश को खाद्य तेल के लिए आत्मनिर्भर होना होगा। बजट में सरकार को किसानों पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा, दीर्घकालिक रणनीतियों को तैयार किया जाना चाहिए.”