रामदेव ने दिया तेज प्रताप को आशीर्वाद, शादी में पहुंचेंगे राहुल और प्रियंका

रामदेव ने दिया तेज प्रताप को आशीर्वाद, शादी में पहुंचेंगे राहुल और प्रियंका

पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई भाजपा विरोधी नेता शिरकत करेंगे। मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, डी राजा,अतुल कुमार अंजान, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा,जीतन राम मांझी, सरयु राय और दिग्विजय सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। शुक्रवार को बाबा रामदेव ने लालू से मुलाकात कर तेज प्रताप यादव की शादी की बधाई दी। इस दौरान लालू यादव का पूरा परिवार मौजूद था। इसके बाद बाबा रामदेव तेज प्रताप के होने वाले ससुर चंद्रिका राय से मिलने पहुंचे। उन्होंने चंद्रिका राय, उनकी पत्नी पूर्णिमा और बेटी ऐश्वर्या से मुलाकात की। रामदेव ने ऐश्वर्या को 12 मई को होने वाली शादी की शुभकामनाएं दीं।

अनुलोम विलोम की सलाह
चंद्रिका राय से मिलने के बाद रामदेव ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि लालू को इलाज के लिए 6 हफ्ते की जमानत मिली है। यह खुशी की बात है। लालू यादव और राबड़ी देवी से मेरा बहुत पुराना आत्मीय संबंध है। अब चंद्रिका राय से भी पारिवारिक रिश्ता हो गया है। बेटी ऐश्वर्या को गृहस्थ जीवन से सुख सौभाग्य मिले इसके लिए आशीर्वाद दिया है। लालू का स्वास्थ्य अभी खराब है। मैंने उन्हें अनुलोम विलोम करने की सलाह दी है। मैं लालू के लिए योग सहयोगी भी भेजूंगा।

खुशियां ही खुशियां
लालू परिवार को शुक्रवार दो खुशखबरी मिली। झारखंड हाईकोर्ट से लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है। उन्हें इलाज कराने के लिए 6 हफ्ते की जमानत मिली है। मामले की सुनवाई जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट में हुई। वहीं, दूसरे मामले में बयानबाजी को लेकर घेरे में आए तेजस्वी को भी हाईकोर्ट ने राहत दी है।