रणबीर कपूर ने ब्रांड एंडोर्समेंट फीस दोगुनी की

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
अभिनेता रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। ये रणबीर की पहली फिल्म है जो 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। संजू के बाद अब मार्केट में रणबीर की डिमांड बढ़ गई है। इसी को देखते हुए उन्होंने अपनी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस बढ़ा ली है।

[amazon_link asins=’B00WTHJ5SU,B07D9KLFBG,B01E5KA4F6′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’144425ef-901a-11e8-b821-9d2fdcdbf506′]

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर ने ब्रांड एंडोर्समेंट फीस को दोगुना कर दिया है। हालांकि उनकी फ्लॉप फिल्मों ने भी उनकी ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं डाला, लेकिन उनकी लेटेस्ट हिट संजू ने उनकी ब्रांड वैल्यू को और भी बेहतर कर दिया है।
संजू की सक्सेस का ही नतीजा है कि अब मार्केट में भी रणबीर कपूर की डिमांड बढ़ गई है। इस बीच रणबीर कपूर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी ज्यादा केयरफुल हो गए हैं। रणबीर कपूर ने अपने टीम को स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें क्या एंडोर्स करना है। वह कुछ महीनों के बाद इन सारे कमर्शियल ऐड को शूट करेंगे।