भाजपा प्रदेशाध्यक्ष लेंगे दोनों विधायकों की ‘खबर’

लोनावला में पुराने निष्ठावानों की दानवे के साथ हुई बैठक

पिंपरी। पुणे समाचार

क्षेत्रीय कार्यालय समितियों के स्वीकृत सदस्य पद के चुनाव के दौरान सत्ताधारी भाजपा में ‘नए- पुराने’ का विवाद सतह पर जा पहुंचा और पुराने निष्ठावानों ने अनशन का रास्ता अख्तियार किया था। अनशन समाप्त करने के दौरान दिए गए आश्वासन के अनुसार बीती शाम लोनावला में पूराने निष्ठावानों और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे की एक बैठक हुई। इसमें पुराने कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे अन्याय के साथ ही पिंपरी चिंचवड़ मनपा में जारी मनमानी के बारे में शिकायत की गई। दानवे ने उनका पक्ष जानने के बाद स्वीकार किया कि शहर में पुराने भाजपाइयों पर हो रहे अन्याय की बात स्वीकारी, आगे से ऐसा न होने देने और शहर के मामले में खुद ‘ध्यान’ देने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही दोनों विधायकों को बुलवाकर उनकी ‘खबर’ लेने को लेकर भी आश्वस्त किया।

इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे से पार्टी संगठन से लेकर मनपा में पदों के वितरण तक में पुराने निष्ठावानों के साथ दोनों विधायकों द्वारा की जा रही नाइंसाफी का पूरा ब्यौरा पेश किया गया। दानवे ने भी उनके साथ हुई नाइंसाफी की बात को स्वीकार किया। इस मसले पर विधायक व शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप और विधायक महेश लांडगे को बुलवाकर उनके साथ चर्चा की जाएगी। भविष्य में पुराने निष्ठावानों के साथ अन्याय न हो इसके बारे उन्हें समझाइश दी जाएगी। इसके पश्चात पुराने कार्यकर्ताओं के साथ एक और बैठक करने का भरोसा भी उन्होंने दिलाया। बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने इस बैठक को लेकर सन्तोष जताया है। कम से कम अब तो शहर में पार्टी की कमान संभाल रहे दोनों विधायकों की मनमानी पर कुछ तो लगाम कसी जा सकेगी, यह उम्मीद भी उन्होंने जताई।

लोनावला के कुमार रेसोर्ट में हुई इस बैठक में दानवे ने अब तक हुई गलतियों को फिर न दोहराने देने का आश्वासन पार्टी के पुराने निष्ठावानों को दिया है। सांसद अमर साबले, विधायक व पुणे जिलाध्यक्ष बाला भेगड़े, प्रदेश महासचिव उमा खापरे, महिला मोर्चा की शहराध्यक्षा शैला मोलक, नगरसेवक माऊली थोरात , मोरेश्वर शेडगे, संदीप कस्पटे, केशव घोलवे, बालासाहेब मोलक, शेखर लांडगे, अजय पाताडे, पोपट हजारे, संतोष तापकीर, दत्तात्रय तापकीर, माऊली गायकवाड, दिलीप गोसावी, राजू वायसे, संतोष घुले आदि मौजूद थे।