मसूरी के बोर्डिंग स्कूल में 4 छात्राओं से बलात्कार

मसूरी

उत्तराखंड में मसूरी में चार छात्राओं से बलात्कार का मामला सामने आया है। यहाँ के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वालीं इन छात्राओं के साथ स्कूल के ही कुछ सीनियर छात्रों ने रेप किया। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों और शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, कथित रूप से स्कूल के कुछ सीनियर छात्रों ने रागिंग रैगिंग के नाम पर छात्राओं का रेप किया। चारों छात्राएं स्कूल से भाग निकलीं और अपने अभिभावकों को जाकर स्कूल में यौन शोषण होने की बात बताई। छात्राओं ने यह भी बताया कि बोर्डिंग स्कूल में नहाने की जगह पर कोई दरवाजे नहीं हैं। सिर्फ पर्दे लगे हैं। आयोग की सचिव कामिनी गुप्ता ने बताया कि जिस बोर्डिंग स्कूल में यौन शोषण होने का आरोप लगा है, वह बहुत ही प्रतिष्ठित स्कूल है। वहां कई एनआरआई परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं।

खुदकुशी करने का प्रयास
एक पीड़िता के अभिभावक ने बताया कि छात्राएं मानसिक रूप से बेहद प्रताड़ित हैं। उनमें से एक ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। आत्महत्या का प्रयास करने से पहले उसने एक पत्र लिखा, जिसमें स्कूल के अंदर रेप होने की बात कही। उनके मुताबिक, छात्रा ने अपनी डायरी में जो लिखा है वह किसी के भी होश उड़ा सकता है। सभी छात्राओं को उनके घर वापस भेजा जा रहा है।