रावत पर भड़का पाक, कहा- सैन्य क्षेत्र में ही सीमित रहें, नेताओं की भाषा न बोलें  

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के बयान पाकिस्तान ने भड़ास निकाली है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सलाह देते हुए कहा कि  बिपिन रावत को पाकिस्तान विरोधी राजनीति करने के बजाय अपने प्रोफेशनल डोमेन पर फोकस रखना चाहिए। वो सैन्य क्षेत्र में ही सीमित रहें।

दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज में आयोजित हुए वेबिनार में बिपिन रावत ने कहा था कि तमाम आंतरिक और बाहरी चुनौतियों के बावजूद पाकिस्तान का कश्मीर पर अधूरा एजेंडा जारी है। सोशल मीडिया पर एंटी-इंडिया एजेंडा चलाकर पाकिस्तान भारत में सामाजिक सौहार्दता खत्म करने की कोशिश कर रहा है। इससे भारत-पाकिस्तान के संबंध और खराब हुए हैं। साथ ही कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में चीन के साथ युद्ध होने की संभावना नहीं है, लेकिन बॉर्डर पर किसी तरह की झड़प या उससे पनपे तनाव होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

पाकिस्तान ने इस पर कहा कि जनरल रावत का बयान आरएसएस-बीजेपी की सोच से मिलता-जुलता है जो अतिवादी हिंदुत्व और विस्तारवादी अखंड भारत की नीति को बढ़ावा देती है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सीडीएस की बयानबाजी भारत के आंतरिक और बाहरी मोर्चे पर की गई गलतियों से ध्यान नहीं भटका सकेगी। भारतीय सीडीएस का पाकिस्तान विरोधी एजेंडा पाकिस्तान के बारे में उनकी गलत समझ के साथ-साथ उनकी राजनीतिकरण करने की आदत को भी दिखाता है। हम सीडीएस बिपिन रावत के पाकिस्तान के बारे में गैर-जिम्मेदाराना और गैर-जरूरी बयान की तीखी आलोचना करते हैं।