RBI का ऐलान! जल्द इशू करवा लें नई चेक बुक, नहीं तो लेनदेन में होगी परेशानी

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पुराने चेक बुक के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है. नतीजतन सितंबर 2020 से नॉन सीटीएस चेक स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसलिए किसी परेशानी से बचने के लिए आप जल्द से जल्द नई सीटीएस चेक वाली चेक बुक इशू करवा लें. RBI द्वारा गुरूवार को ही देशभर में चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS)  प्रभाव में लाने का ऐलान किया है.      

बता दें कि वर्तमान में दुनियाभर की बैंकों द्वारा CTS सिस्टम अपनाया जाता है. CTS में चेक को क्लियर करने के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाने की जरूरत नहीं होती. यानि कि संबंधित बैंक को चेक की वास्तविक नहीं बल्कि सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक कॉपी भेजी जाती है. RBI द्वारा साल 2010 में शुरू की गई थी, जो वर्तमान में कुछ ही बड़े शहरों प्रभाव में है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के अधिकतर बैंकों द्वारा 1 जनवरी, 2020 से ही नॉन-सीटीएस चेक को क्लीयर नहीं करने का फैसला लिया है. यदि चेक बुक के चेक पर CTS-2010 Cheque नहीं है तो इसे नॉन-सीटीएस चेक बुक माना जाएगा. देश के सभी बैंकों में 1 जनवरी 2013 से चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस 2010) लागू किया जा चुका है.

आप अपनी बैंक से मुफ्त में नई सीटीएस चेक वाली चेक बुक इशू करवा सकते हैं.