RBI का खुलासा: मार्केट में धड़ल्ले से जारी है 500 और 2000 रुपए के जाली नोट, ऐसे करें असली-नकली की पहचान  

समाचार ऑनलाइन- अगर आप मार्केट से 500 या 2000 के नोट ले रहे हैं या फिर घर पर रखी नकदी में इन नोटों की संख्या अधिक है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि मार्केट में नकली नोटों की भरमार हो गई है. इसलिए लेन-देन से पहले यह अच्छे से जांच लें कि कहीं आप भी तो 500 और 2000 के नकली नोट लेकर खुदका नुकसान तो नहीं कर रहे हैं. क्योंकि अब हम आपको जो जानकारी देने जा रहे हैं, उसे आपको गंभीरता से लेने की जरूरत है.

हाल ही में RBI ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है कि, 500 रुपए के नोट की जालसाजी वित्त वर्ष 2018-19 में पिछले साल की तुलना में 121 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. यही नहीं मार्केट में 2000 रुपए के फर्जी नोट भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. इनकी भी संख्या में भी 21.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

हालाँकि मार्केट में नोटों के जारी इस फर्जीवाड़े से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि नकली नोटों के जाल में फंसने से पहले इनकी अच्छे से जांच-परख कर ली जाए. तो हम आपको कुछ आवश्यक टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से 2000 तथा 500 के नकली नोटों की पहचान कर पाएँगे…

ऐसे करें 2000 के असली नोट की पहचान

>> पहले नोट को रोशनी के सामने रखें, इससे आपको नोट पर 2000 लिखा दिखेगा.

>> आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने से भी नोट पर 2000 लिखा हुआ दिखाई देगा.

>> यह लिखावट देवनागरी लिपि में होनी चाहिए.

>>  नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर दिखती है.

>> असली नोट पर छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा होता है.

>> सिक्योरिटी थ्रीड है इसपर भारत, RBI और 2000 लिखा है. नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.

>> गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ होते हैं.

>> यहां महात्मा गांधी की फोटो और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है.

>> ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.

>> यहां लिखे नंबर 2000 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

>> नोट की  दाहिनी साइड अशोक स्तम्भ है.

500 के असली नोट की ऐसे करें पहचान

>> नोट को रोशनी के सामने ले जाने पर नोट पर 500 लिखा दिखेगा.

>> आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.

>> देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा.

>> पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है.

>> नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.

>> पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो या निशान दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

>> यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है.

>> ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.

>> यहां लिखे नंबर (500)  का कलर बदलने लगता है. इसका कलर हरे से नीला होते जाता है.