सरकारी और कॉपरेटिव बैंकों को लेकर जारी खबरों को RBI ने बताया अफवाह, कहा – बैंकिंग सिस्टम सुरक्षित

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सोशल मीडिया पर लगातार सरकारी और कॉपरेटिव बैंकों के बंद को लेकर आ रही खबरें RBI और ग्राहकों की परेशानी का सबब बन गई हैं. इसके बाद एक बार फिर RBI ने एक ट्वीट के जरिए स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर इन बैंकों को लेकर आ रही सारी खबरें निराधार हैं. इस आधिकारिक बयान के मुताबिक देश के किसी भी हिस्से में कोई भी बैंक बंद नहीं होगा. इसलिए ग्राहक इन अफवाहों पर बिलकुल ध्यान न दें. साथ ही RBI ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि उनके बैंक अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

बता दें कि RBI द्वारा हाल ही में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोपरेटिव बैंक (PMC) तथा लक्ष्मी विलास बैंक पर कड़ी कार्रवाई की गई थी. इसके बाद से इस तरह की अफवाएं तेजी से फैलना शुरू हों गई थी.

RBI की इस कार्रवाई में लक्ष्मी विलास बैंक को Prompt Corrective Action (PCA) में डाल दिया गया है. साथ ही RBI द्वारा दोनों बैंकों पर नया कर्ज देने और नई ब्रांच खोलने पर पाबंदी लगा दी है.

बैंकिंग सेक्टर को लेकर जारी अफवाहों का दूसरा कारण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 10 सरकारी बैंकों के महाविलय प्लान की घोषणा भी मानी जा सकती है. इस घोषणा के बाद से बैंकिंग सेक्टर पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह वित्त सचिव, राजीव कुमार ने भी एक ट्वीट करके सोशल मीडिया पर फैली खबरों को अफवाह बताया था.