64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Realme X2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – Realme ने  Realme X2 को भारत में लॉन्च किया। पहले इसे Realme XT 730G का नाम दिया गया था। लेकिन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस इस हैंडसेट को मार्केट में Realme X2 के नाम से उतारा गया है। इस स्मार्टफोन को पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। Realme X2 में 6.4-इंच का फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले है जो कि Realme XT पर भी देखा गया है जिसे कुछ महीने पहले कंपनी के पहले 64-मेगापिक्सल के क्वाड कैमरा के रूप में लॉन्च किया गया था।  Realme X2 नवीनतम एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.0 पर चलता है। X2 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसमें 30W VOOC फास्ट-चार्जिंग कम्पैटिबिलिटी के साथ 4000mAh की बैटरी भी है।

रियलमी एक्स2 वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। अन्य खासियतों की बात करें तो Realme का नया फोन VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, हाइ-रेज़ और डॉल्बी एटमस साउंड सर्टिफिकेशन, एनएफसी सपोर्ट और 3डी ग्लास बॉडी के साथ आता है। रियलमी एक्स2 की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में मिलता है। फोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसे 19,999 रुपये में बेचा जाएगा।

फ़ोन को पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल व्हाइट रंग में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 20 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। फोन को जल्द ही ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।

visit : punesamachar.com