केरल में भारी बारिश के बाद रेड अलर्ट

तिरुवनंतपुरम : समाचार ऑनलाइन – लगातार हो रही बारिश से आधा हिन्दुतान बाढ़ के चपेट में है। महाराष्ट्र समेत केरल में भी बारिश ने हज़ारों लोगों को बेघर कर दिया है। अब केरल के चार जिलों वायनाड, इडूकी, कोझिकोड और मलप्पुरम में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल में ज्यादातर नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ जाने से बाढ़ की स्थिति बन गई है। यहां की प्रमुख नदियों जैसे मणिमाला, मीनाचल, मूवट्टापुझा, चलियार, वालापट्टनम, इरूवाझीनीपुझा और पंबा में जलस्तर बढ़ा हुआ है।

वहीं केरल में भारी बारिश के चलते कोच्चि एयरपोर्ट रविवार दोपहर 3 बजे तक बंद कर दिया गया है। राज्य में 22 हजार से ज्यादा लोग राहत शिविरों में पहुंचाए गए। बाढ़ के चलते वायनाड जिले में दो लोगों की मौत की खबर आई है। यहां कबिनी बांध का जलस्तर 46,000 क्यूसेक बढ़ गया है। अभी तक की खबर के मुताबिक कबिनी डैम से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस वक्त कबिनी डैम में 2281.5 फीट पानी है जबकि अधिकतम सीमा 2284 फीट है।

कर्नाटक के 15 जिलों में बाढ़ जैसे हालात –
कर्नाटक में भारी बारिश के कारण 15 जिलों में बाढ़ के हालात बन चुके हैं। बाढ़ में अब तक मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है। कृष्णा और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

महाबलेश्वर जारी है बारिश का कहर –
महाराष्ट्र के महाबलेश्वर ने लगातार दूसरे साल बारिश के मामले में मेघालय के चेरापूंजी को पीछे छोड़ दिया। इस साल 1 जून से 6 अगस्त तक महाबलेश्वर में 5755 मिमी बारिश हुई। वहीं सबसे ज्यादा बारिश के लिए मशहूर चेरापूंजी में 5184 मिमी बारिश हुई। यानी महाबलेश्वर से 571 मिमी कम।