‘मां क्या मुझे उड़ना आया’ पुस्तक का गायक उदित नारायण द्वारा विमोचन

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – साहित्यिक संस्था ‘आशीर्वाद’ द्वारा संगीता बाजपेयी के कथासंग्रह ‘मां क्या मुझे उड़ना आया?’ के विमोचन के अवसर पर प्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने कहा कि “मां है तो संसार है, वह व्यक्‍ति बहुत भाग्यशाली है जिसके पास मां है.” राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका दीपा नारायण ने मां की महिमा बताते हुए भोजपुरी गीत गाया. समारोह अध्यक्ष प्रसिद्ध शायर डॉ. नंदलाल पाठक ने कहा कि कहानी जीवन से कभी खत्म नहीं हो सकती क्योंकि काल्पनिक होते हुए भी वह आम जिंदगी से जुड़ी होती है. संगीता बाजपेयी ने कहा कि यह मेरी तीसरी पुस्तक नहीं तीसरी संतान है. इसकी पहली प्रति उन्होंने अपनी मां माया बाजपेयी को समर्पित की.

साहित्यकार डॉ. अचला नागर, राजश्री प्रोडक्शन के निदेशक राजुकमार बड़जात्या, वेद थापर, संगीतकार कामिनी खन्ना, शायरा दीप्ति मिश्रा ने पुस्तक पर अपनी राय व्यक्‍त की.

विज्ञापन

इस दौरान उदित नारायण का ‘आशीर्वाद’ के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल और दीपा नारायण का शोभा अग्रवाल ने स्वागत किया. डॉ. नंदलाल पाठक का निदेशक डॉ. उमाकांत बाजपेयी ने एवं अन्य अतिथियों का सरस तिवारी, गिरिधर बलोधी, डॉ. जेपी बघेल व डॉ. वनमाली चतुर्वेदी आदि ने स्वागत किया. कार्यक्रम में दिव्या रवींद्र जैन, सरफराज खान, कवि हस्तीमल हस्ती, सुमिता केशव सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार, शायर, कवि और लेखक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनंत श्रीमाली ने किया.