पेट्रोल में 30 और डीजल में 20 पैसों की कमी; आमजनों को राहत

पुणे। समाचार ऑनलाइन – लगातार गिर रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से आम आदमी को राहत मिल रही है। सोमवार को लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम गिरे हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल के दामों में 30 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई। इससे यहां पेट्रोल के दाम 85.24 रुपये प्रति लीटर हो गए। इसके साथ ही डीजल के दाम 21 पैसे प्रति लीटर कर गिरावट के साथ 77.40 रुपये प्रति लीटर हो गए।
सोमवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई। इससे यहां पेट्रोल के रेट 79.75 रुपये प्रति लीटर हो गए। वहीं डीजल भी 20 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हुआ। इससे यहां डीजल के दाम 73.85 रुपये प्रति लीटर हो गए। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 12वीं बार कटौती की गई है। इन दिनों में दिल्‍ली में पेट्रोल 3.08 रुपये प्रति लीटर सस्‍ता हुआ है। वहीं डीजल के दामों में करीब 1.84 रुपये प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है।
चार अक्टूबर को पेट्रोल 84 रुपये लीटर और डीजल 75.45 रुपये लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। इसी दिन सरकार ने ईंधन पर उत्पाद शुल्क में डेढ़ रुपये लीटर की कटौती का फैसला लिया। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों से ईंधन कीमतों में रुपये कटौती का बोझ उठाने को कहा गया था। उसके बाद पेट्रोल के दाम पांच अक्टूबर को घटकर 81.50 रुपये लीटर और डीजल 72.95 रुपये लीटर पर आ गए थे।

हालांकि, इसके बाद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से 16 अक्टूबर को पेट्रोल 82.83 रुपये लीटर और डीजल 75.69 रुपये लीटर पर पहुंच गया था। 18 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं, वहीं रुपये में भी सुधार हो रहा है। 26 अक्टूबर को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन दो कारकों से ईंधन के दाम घटकर दो माह के निचले स्तर पर आ गए हैं। अगले कुछ दिन के दौरान ईंधन के खुदरा दाम नीचे आने का अनुमान है।

राफेल का मतलब ‘राहुल फेल’: जावड़ेकर ने बताई नई परिभाषा