प्रख्यात संपादक एम.एस मणि का निधन

तिरुवनंतपुरम, 18 फरवरी (आईएएनएस)| केरल के चर्चित पत्रकारों में से एक एम.एस. मणि का मंगलवार सुबह उनके आवास पर निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। प्रख्यात संपादक काफी समय से बीमार चल रहे थे। 78 वर्षीय मणि लोकप्रिय मलयालम दैनिक केरल कौमुदी के पूर्व संपादक थे और वर्तमान में काला कौमुदी दैनिक के मुख्य संपादक थे।

केरल कौमुदी का दैनिक संपादन करने वाले के. सुकुमारन के पुत्र मणि ने 1961 में अपना पत्रकारिता का करियर शुरू किया और 1962 में केरल कौमुदी के स्टाफ रिपोर्टर के रूप में दिल्ली आ गए।

वह 1965 में राज्य की राजधानी लौटे और बाद में लंबे समय तक केरल कौमुदी के मुख्य संपादक के रूप में कार्यभार संभाला। उन्हें राजनीतिक हलकों में एक बेहद सम्मानित पत्रकार माना जाता था।

मणि हमेशा सादे जीवन के लिए चर्चित रहे, लेकिन सभी प्रमुख राजनीतिक हस्तियां उनसे सलाह लेते थे। उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मणि के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन को एक बड़ी क्षति बताया।

उन्होंने कहा, “पत्रकारिता की दुनिया में उनके योगदान की हमेशा सराहना की गई है और उन्हें पत्रकारों के एक विशाल प्रतिभा (टैलेंट पूल) के निर्माण का श्रेय भी दिया जाता है।”