विवादास्पद बयान: रेप पीड़ित से पुलिस गब्बर की तरह पूछती है कि कितने आदमी थे : रेणुका चौधरी

पटना: रेप पीड़ित पर कांग्रेस लीडर रेणुका चौधरी ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने देश में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर यहां एक कार्यक्रम में कहा कि फिल्म शोले में जिस तरह गब्बर पूछता था कि कितने आदमी थे, आज रेप पीड़ित से पुलिस यही सवाल पूछती है। उधर, मोदी के मंत्री संतोष गंगवार ने भी विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली में दुष्कर्म की घटनाओं पर कहा, “भारत जैसे बड़े देश में रेप की एक-दो घटनाएं हो जाती हैं। ये कोई बड़ी बात नहीं है।”

महिलाएं आज बाहर नहीं निकलतीं
– रेणुका ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, “एक जमाने में फिल्म शोले में गब्बर ने डायलॉग बोला था- कितने आदमी थे, लेकिन आज जब कोई लड़की घर से बाहर निकलती है और उसका बलात्कार हो जाता है तो थाने में भी उससे यही सवाल पूछा जाता है कि बेटी कितने आदमी थे।”

मोदी पर भी साधा निशाना
– रेणुका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। कहा, “ऐसे माहौल में प्रधानमंत्री को विदेश जाने का शौक है] लेकिन कभी उन्होंने पीड़ित परिवार से उनके दर्द के बारे में बात नहीं की।”

मोदी ने रेणुका की हंसी पर ली थी चुटकी
– बता दें कि संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेणुका चौधरी ठहाके पर चुटकी थी।
– दरअसल, प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दे रहे थे। इस बीच रेणुका चौधरी जोर से हंसीं तो सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें टोका। इस पर मोदी ने आग्रह किया, “सभापतिजी रेणुकाजी को कुछ न कहें, क्योंकि रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है।”

मोदी के मंत्री बोले- ऐसी एक-दो घटनाएं तो होती रहती हैं

– उधर, मोदी कैबिनेट के मंत्री संतोष गंगवार ने भी दुष्कर्म पर विवादास्पद बयान दिया है।

– उन्नाव और कठुआ दुष्कर्म पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली में कहा, “भारत जैसे बड़े देश में रेप की एक-दो घटनाएं हो जाती हैं। ये कोई बड़ी बात नहीं है। इस तरह की घटनाओं को कभी-कभी रोका नहीं जा सकता। फिर भी सरकार हर जगह तत्परता से सक्रिय है और बखूबी अपना काम कर रही है।”

हेमा मालिनी ने कहा- मौजूदा वक्त में ज्यादा पब्लिसिटी मिल रही

– भाजपा नेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने भी दुष्कर्म पर गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है।

– उन्होंने शुक्रवार को कहा, “बच्चों और महिलाओं के साथ पहले भी अपराध होते थे, लेकिन मौजूदा वक्त में इन्हें ज्यादा पब्लिसिटी मिल रही है।”

देश में दरिंदगी की घटनाओं से गुस्सा

– पिछले दिनों सूरत में 11 साल की बच्ची की बॉडी मिली थी। उसके शरीर पर 86 जख्म थे। इस बच्ची से कई दिनों तक दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी।

– कठुआ में 10 जनवरी को बकरवाल समुदाय की 8 साल की बच्ची को अगवा कर 5 लोगों ने गैंगरेप किया। इसके बाद उसकी हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया।

– उन्नाव में एक नाबालिग ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ रेप का आरोप लगाया। पिछले साल 4 जून को शिकायत की। इसके बाद उसने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह के बंगले के बाहर खुदकुशी का प्रयास किया।