जापान में हैगीबिस तूफान के बाद बचाव कार्य जारी

टोक्यो, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| जापान में सप्ताहांत पर हैगीबिस तूफान आने के बाद देश के मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तरी भाग में सोमवार को खोज एवं बचाव अभियान जारी हैं। तूफान में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और देशभर में बाढ़ आ गई। समाचार एजेंसी एफे ने सार्वजनिक प्रसारणकर्ताएनएचके के हवाले से कहा कि पुलिस, दमकल विभाग और सेल्फ-डिफेंस फोर्स के लगभग 1,10,000 कर्मी इन अभियानों में सक्रिय हैं।

IMAGE: Typhoon Hagibis cleanup

प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार शाम बारिश होने की संभावना के बीच बचाव अभियान प्रभावित हो सकते हैं और बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ने के बीच प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है।

सरकार ने भी लोगों को नदी, पहाड़ों और अन्य खतरे वाले स्थानों से दूर रहने के लिए कहा है।

जहां एनएचके का कहना है कि कम से कम 31 लोगों की मौत हुई है, वहीं जापान की समाचार एजेंसी क्योडो का कहना है कि 35 लोगों की मौत हो गई है।

Damaged houses caused by Typhoon Hagibis are seen in Ichihara, Chiba 

बचाव दलों और स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस दौरान लगभग 20 लोगों के लापता होने की भी खबर है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट एंड टूरिज्म मंत्रालय के अनुसार, मूसलाधार बारिश के कारण देशभर में कम से कम 21 नदियों के किनारे स्थित कई बांध टूट गए।

visit : punesamachar.com