आरक्षण की आग: प्रदर्शनकारी हुए बेकाबू, वाहनों में तोड़फोड़

पुणे | समाचार ऑनलाइन

आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी एक बार फिर बेकाबू हो गए हैं। सोमवार सुबह पुणे के कई ग्रामीण इलाकों में उग्र प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पुणे-नासिक हाईवे पर चक्का जाम किया, जिसके चलते यातायात थम गया। वहीं, चाकण में टायर जलाने के साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों ने चाकण सहित आसपास के इलाकों में बंद का ऐलान किया है।

[amazon_link asins=’B07F84CCQB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’49922f43-93de-11e8-8718-85720769ae49′]

मराठा क्रांति मोर्चा के सदस्य पुणे से सटे खेड,  मंचर, चाकण, राजगुरुनगर आदि इलाकों में सड़कों पर उतरे और बंद की घोषणा कर डाली। इस दौरान, सुबह 9 बजे के करीब पुणे-नासिक हाईवे ठप कर दिया गया। हालांकि, हाईवे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से वहां से हटाया और यातायात बहाल किया। जबकि, चाकण में पीएमपी और एसटी बसों के साथ-साथ अन्य वाहनों को भी निशाना बनाया गया। पदार्शंकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिसके चलते इलाके में तनाव का माहौल निर्मित हो गया|

चाकण में पीएमपी और एसटी बसों के साथ-साथ 100 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कई वाहनों को आग के हवाले लिए गया। हालात से निपटने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर 20 के आसपास आंसू गैस के गोले दागे। लेकिन इससे बात और बिगड़ गई। प्रदर्शनकारियों ने डीवाईएसपी सहित पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया, इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हालांकि, शाम होते-होते स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश जारी है।
अग्निशामक की कई दल घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।  वाहनों में लगे आग व आगजनी को बुझाने में जुटी है।