भारतीय मूल की सीमा नंदा डेमोक्रेटिक पार्टी की सीईओ बनी

वाशिंगटन। समाचार ऑनलाइन
भारतीय मूल की सीमा नंदा को डेमोक्रेटिक पार्टी का सीईओ नियुक्त किया गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी की नेशनल कमेटी की सीईओ का पद संभालने वाली नंदा पहली भारतीय अमेरिकी हैं। नंदा ने 23 जुलाई को डीएनसी के सीईओ का पद संभाला। डीएनसी की रोजमर्रा की गतिविधियों और फैसलों की जिम्मेदारी नंदा पर होगी।

[amazon_link asins=’B07D11MDBS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9f387151-93da-11e8-b4a2-d34d54784769′]

नंदा ने अपना पद संभालने के बाद देश के लिए काम करने और अमेरिका के सभी कोनों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों का निर्वाचन सुनिश्चित करने की बात कही। नंदा ने कहा, हम अपने देश की आत्मा, अपने लोकतंत्र और हमारे अवसरों के लिए लड़ रहे हैं। नंदा ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करना, बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने जैसा ही है। उन्होंने कहा मैंने अपने दो बच्चों से वादा किया है कि हम ऐसा अमेरिका विकसित करने का प्रयास करेंगे जो सुन्दर, स्वतंत्र और सभी के लिए समान हो जहां सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध हों।
डेमोक्रेटिक पार्टी को ट्रंप की धमकी
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि डेमोक्रेटिक पार्टी सीमा सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग नहीं करेगी तो अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप कर दिया जाएगा। ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, यदि डेमोक्रेट्स मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण सहित सीमा सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग नहीं करेगी तो मैं सरकार का कामकाज ठप कर दूंगा। ट्रंप ने इस चेतावनी से पहले एक और ट्वीट कर कहा था, कृपया समझने की कोशिश करें। अगर लोग अवैध तरीके से सीमा लांघकर हमारे देश में घुसेंगे तो उसका बुरा खामियाजा हमें ही उठाना पड़ेगा। फिर चाहे वह बच्चे हो या कोई और। कई लोग अपने बुरे उद्देश्यों के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं।