हिंजवड़ी में रास्ता रोको आंदोलन, ट्रैफिक जैम में फसे आयटीएन्स

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन 
मराठा क्रांति मोर्चा लगातार आक्रोश रूप धारण कर रही है।  महाराष्ट्र के कई अलग-अलग जिलों में गाड़ियों की तोड़फोड़ व आगजनी शुरू है। जिससे पूरे परिसर में तनाव का माहौल है। हिंजेवाड़ी आयटी पार्क में सोमवार सुबह शिवाजी चौक पर आंदोलन किया गया।  इस दौरान आंदोलनकारियों ने चौक का रास्ता रोक कर नारेबाजी की। सुबह से कंपनी की ओर जाने वाली सड़क जाम हो गया है।  हलाकि थोड़ी देर बार पुलिस द्वारा भीड़ को हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गयी।
[amazon_link asins=’B06WGPC6FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f318332b-93d0-11e8-a001-9f6dcd299493′]
रविवार सुबह मराठा क्रांति मोर्चा की ओर से चिंचवड गांव में श्रद्धांजली और विरोध सभा शुरू था।  सभा समाप्त होते ही रावेत परिसर के दो दुकान और चिंचवड़ के वाल्हेकरवाड़ी, गुरुद्वारा परिसर में दस से बारह दुकानों पर पत्थर फेंके गए। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के एमटीएम और नेहा मोटर्स कंपनी के शोरूम को भरी नुकशान हुआ। इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने अपना धाक दिखाते हुए एक समूह द्वारा चिंचवड़ के अलग-अलग जगहों पर जाकर बंदी के लिए लोगों को धमकाने लगे।
इस आंदोलन में फुगेवाड़ी परिसर में पीएमपीएमएल बस (एमएच-12-एफसी-3343) की तोड़फोड़ की गयी। अच्छी बात ये रही की इस दौरान किसी की जानहानि नहीं हुई। अचानक पुणे-मुबंई एक्सप्रेस हाइवे पर किवले में ज्यादा संख्या में युवक रोड पर आ गए।  किवले में महामार्ग को रोक दिए।  हलाकि पुलिस द्वारा आंदोलक से बात चित कर वाहनों की आवाजाही शुरू की गयी, लेकिन सड़क के एक तरफ अभी भी जाम लगा हुआ है।
आज सोमवार सकल मराठा समाज द्वारा आयटी पार्क हिंजवडी परिसर पर बंद बुलाया गया । इस परिसर में सुबह से ही सारी दुकाने बंद है।  मराठा क्रांति के का असर स्कूल में दिखा।  जहाँ आयटी पार्क हिंजवडी परिसर में सभी स्कूल को आज छुट्टी घोषित की गयी।  एक्सप्रेस वे पर ज्यादा मात्रा पर पुलिसबल तैनात किये गए है।