RBI ने जारी की 20 रुपए की नई नोट, सामने आई तस्वीरें 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने घोषणा की है कि जल्द ही 20 रुपए का नया नोट जारी किया जाएगा। 20 रुपए के इस नोट में गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। 20 रुपए का यह नया नोट हलके पिले रंग का होगा।

नोट से जुडी जानकारी –
20 रुपए के नए नोट की घोषणा के साथ आरबीआई ने यह भी साफ कर दिया है कि नए नोट के साथ 20 रुपए के पुराने नोट भी लीगल टेंडर बने रहेंगे। मतलब नए के साथ पुराने नोट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा।

नोट के आगे का हिस्सा –
इस नोट में भी सभी की तरह बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है। माइक्रो लेटर्स में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ’20’ लिखा है। साथ ही गारंटी क्लाउज और गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर है और दाहिने साइड में अशोक स्तंभ।

नोट के पीछे का हिस्सा –
लेफ्ट साइड में नोट प्रिंटिंग का साल लिखा है इसके साथ ही स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन भी है। हर नोट की तरह भाषा पट्टी और देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाना वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है।