गुजरात की जेल का VIDEO वायरल, कैदियों के पास मिला प्रतिबंधित सामान

गुजरात : समाचार ऑनलाइन – गुजरात के सुरेंद्र नगर उपजेल सालो से विवाद में है। इस घटना के बाद जेलर ने कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की करवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में फिर एक बार जेल में चेकिंग के दौरान कैदियों से प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गई। इससे पहले मोबाईल और चार्जर जैसी चीजे मिलने के मामले सामने आते रहे है।यहां एक ही सप्ताह के दौरान कैदियों और जेल हवलदार के बीच मारपीट के दो मामले सामने ए थे। इसको लेकर दोनों कैदियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। दूसरे दिन उपजेल में चेकिंग के दौरान अन्य कैदियों के पास से मोबाईल चार्जर मिले थे। इस घटना के बाद जेलर ने कैदियो के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य जेल में ट्रांसफर करने की कारवाई शुरू की गई थी। बाद में फिर कुख्यात सुरेश और नाजिर नामक कैदियों ने जेल हवलदार के साथ धक्का-मुक्की कर दीं।साथ ही जेल हवलदार की वर्दी फार डाली। मारपीट में जेलकर्मी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया था।

इस घटना से गुस्साए कैदियों ने जेल के अंदर से दो वीडियो वायरल कर दिए थे। इन वीडियो में कैदी अय्यशी करते और बिंदास जिंदगी जीते नज़र आए। एक विडियो में जहा कैदी धूम्रपान करते नज़र आ रहे है। वही दूसरे वीडियो में कुछ अन्य कैदीयों को ऊंचे दाम पर पान मसाला, मोबाइल, विदेशी शराब जैसी चीजे वस्तुएं बेचते नज़र आये।

जेल में घर जैसी सेवाएं
चौकाने वाली बात यह है कि जेल में 25 रूपये में पान-मसाला, सादा मोबाइल 1000 और एंड्रॉइड मोबाइल 25000 रूपये में कैदियों को उपलब्ध करवाने की जानकारी सामने आई। इस मामले का विडियो के वायरल होने के तुरंत बाद ही एसओजी, डॉगस्क्वाँड सहित के स्टाफ ने जेल में जांच शुरू कर दीं और 4 मोबाइल 8 चार्जर और 2 बैटरी जब्त की गई। वीडियो में 10 से 15 मोबाईल दिखाए गए थे, लेकिन सिर्फ 4 मोबाइल ही मिलने पर पुलिस जांच पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है। वही, इस मामले के सामने आने के बाद लोगो और सामाजिक कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। साथ ही लोग जेल कर्मचारी द्वारा रूपये लेकर कैदियों को सुविधाएं मुहैया करवाने की बात कर रहे हैं ।