महाराष्ट्र के ‘इन’ 21 जिलों में पाबंदियां बरकरार, राजेश टोपे ने दिए संकेत

मुंबई : ऑनलाइन टीम – राज्य कैबिनेट की बैठक में 21 जिलों में लॉकडाउन को और 15 दिनों तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ये उन जिलों के लिए है जहां कोरोना की सकारात्मकता दर अधिक है। वहीं जिन जिलों में यह दर नियंत्रित में है। वहां पाबंदियों में ढील दिए जाने की संभावना है। इसका फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 31 मई तक लेंगे, इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी।

पुणे के  साखर संकुल में बैठक के लिए आए टोपे ने पत्रकारों से बात की। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य के 21 जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से ऊपर है। ऐसे में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सप्लाई आदि की समस्या हो सकती है। इसलिए उच्च सकारात्मकता दर वाले जिलों में लॉकडाउन को बढ़ाकर 15 दिन करने का निर्णय लिया गया है। कम सकारात्मकता दर वाले जिलों में प्रतिबंधों में ढील दिए जाने की संभावना है। यह दुकान ज्यादातर देर तक खोल सके इस पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेस्तरां, शादियों, राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों पर अगले-अलग नियम लागु रहेंगे।