ऋषि, नीतू ने ‘कपूर एंड संस’ के मेकअप आर्टिस्ट को ऑस्कर जीतने पर दी बधाई

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अभिनेता ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर ने अंतर्राष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग कैनम को 91वें अकेडमी अवार्ड्स में उनका (ग्रेग) चौथा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी है। फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में ऋषि कपूर को बिल्कुल अलग लुक देने में कैनम का हाथ था। कैनम ने फिल्म ‘वाइस’ में हॉलीवुड स्टार क्रिश्चियन बेल को पूर्व राष्ट्रपति डिक चेनी का लुक देने के लिए अवॉर्ड जीता। ऋषि ने सोमवार को कैनम के साथ की अपनी तस्वीर ट्वीट की और कैप्शन में लिखा, “फिल्म ‘वाइस’ के लिए आपको चौथा ऑस्कर जीतने पर बधाई ग्रैग कैनम। आपने मेरे साथ ‘कपूर एंड संस’ की थी। शाबाश।”

66 वर्षीय अभिनेता ने फिर फिल्म के अपने लुक को साझा किया और बताया कि इस लुक को पाने में उन्हें रोज पांच घंटे लगते थे। वहीं, उनकी पत्नी नीतू ने लिखा, “ग्रेग कैनम आपको चौथा ऑस्कर जीतने की बधाई।” ‘हॉलीवुडर्पिोटर डॉट कॉम’ के मुताबिक, यह कैनम का 10वां नामांकन था और चौथी जीत है। इससे पहले वह ‘द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन’, ‘मिसेस डाउटफायर’ और ‘ड्रैकुला’ के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं। साल 2005 में कैनम ने मेकअप में इस्तेमाल होने वाला एक विशेष मोडिफाइड सिलिकन मैटेरियल विकसित करने के लिए टेक्निकल अचीवमेंट अवॉर्ड जीता था।