इंद्रायणी प्रदूषण रोकने के लिए रिवर सायक्लोथॉन 2018

पिंपरी। संवाददाता – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से साकारे जा रहे स्वच्छ भारत अभियान और नमामि गंगा अभियान की पृष्ठभूमि पर इंद्रायणी नदी को प्रदूषण रोकने के लिए ‘रिवर सायक्लोथॉन 2018’ का आयोजन किया गया है। संत ज्ञानेश्वर माऊली और जगद्‌गुरु संत तुकाराम महाराज के पदस्पर्श से पावन इस नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में शामिल होने की अपील विधायक महेश लांडगे ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में की।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में रविवार (2 दिसंबर) को यह सायक्लोथॉन आयोजित की गई है। इसके लिए भोसरी परिसर में पर्यावरण क्षेत्र में कार्यरत अविरत श्रमदान संस्था, सायकल मित्र, पुणे, महेशदादा स्पोट्‌र्स फाऊंडेशन और पिंपरी चिंचवड मनपा ने इसके पहल की है। इस मौके पर महापौर राहुल जाधव, सायकल मित्र पुणे संस्था के डॉ. निलेश लोंढे, दिगंबर जोशी, रिवर सायक्लोथॉन के निमंत्रक सचिन लांडगे, पिंपरी चिंचवड मनपा इंजिनिअर एसोशिएशन के जयकुमार गुजर, सुनिल बेलगावकर, श्रीनिवास दांगट, पिंपरी चिंचवड बार असोशिएशनचे एड. सुनिल कडूसकर, सोमनाथ मसगुडे, एड. आतिष लांडगे आदि उपस्थित थे।

विधायक लांडगे ने कहा, देश की प्रमुख नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ‘नमामि गंगा अभियान’ चलाया जा रहा है। इसी तर्ज पर महाराष्ट्र में भी नदी प्रदूषण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सरकार, प्रशासन के साथ सामाजिक संगठन, विद्यार्थी, युवक, गृहिणी, कामगार, उद्यमी और आम नागरिकों का सहभाग हासिल करने के लिए इस रिवर सायक्लोथॉन का आयोजन किया गया है। इसमें सायकल रैली, मानवी श्रृंखला, विद्यार्थियों के लिए निबंध स्पर्धा, वत्कृत्व स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, प्रत्यक्ष श्रमदान, देहू से आलन्दी इंद्रायणी नदी स्वच्छता अभियान आदि का समावेश है। 2 दिसंबर की सुबह साढ़े छह बजे भोसरी के स्व. अंकुशराव लांडगे सभागृह से 10, 15 और 25 किमी की साइकिल रैली आयोजित की गई है। 3 दिसंबर को आलन्दी में कार्तिकी एकादशी पर राज्यभर से लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है।रिवर सायक्लोथॉन के माध्यमा से नदी, स्वच्छता अभियान का संदेश पूरे राज्य में पहुंचेगा। साइकिल रैली में शामिल साइकिल प्रेमियों को प्रोत्साहन देने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्वयंसेवकों की मानवी श्रृंखला साकारी जाएगी। इसमें पिंपरी चिंचवड वासियों से हिस्सा लेने की अपील विधायक लांडगे और महापौर राहुल जाधव ने की है।