लालू प्रसाद से मुलाकात पर रोक से राजद दुखी

रांची (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने सोमवार को एक अस्पताल में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात पर रोक लगाए जाने पर नाखुशी जताई। बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल ने 20 अप्रैल को कानून और व्यवस्था की चिंताओं का हवाला देते हुए आदेश जारी किया था। हर शनिवार को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) के एक वार्ड में तीन लोगों को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के पास जाने की अनुमति दी जाती थी।

राणा ने यहां मीडिया से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जेल प्रशासन ने इस तरह का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है शनिवार तक प्रतिबंध हटा लिया जाएगा। 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद को जमानत देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद से ही लालू आरआईएमएस में हैं। राजद सुप्रीमो को बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में रखा गया है क्योंकि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उन्हें इस घोटाले से जुड़े तीन मामलों में दोषी ठहराया था। उन्हें 13 साल की सजा हुई है।