लालू की सेहत बेहद खराब, उठ-बैठ भी नहीं पा रहे….. 

रांची : समाचार ऑनलाइन – चारा घोटाले में 14 साल कारावास की सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत इन दिनों सही नहीं है और वह पिछले कुछ समय से रांची के अस्पताल में भर्ती हैं। मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में लालू प्रसाद का फिस्टुला (भगंदर) का ऑपरेशन किया गया है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने लालू को अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहने की हिदायत दी है और कहा है कि पूरी तरह घाव भरने में कम से कम तीन महीने लग जाएंगे। सुकून की बात है कि रांची हाईकोर्ट ने उनकी जमानत अवधि को तीन जुलाई से बढ़ाकर 17 अगस्त कर दिया है।

मार्क जकरबर्ग की Facbook चेयरमैन पद से छुट्टी ? 

आरजेडी विधायक शनिवार को लालू से मिलने रिम्स गई थीं। वहां से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बताया, ‘लालू जी की सेहत बेहद खराब हुई है। वह ना ही खड़े हो पा रहे हैं और ना ही बैठ पाते हैं। उनका ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ गया है।’
रेखा देवी ने मांग की है कि लालू को किसी ऐसी जगह शिफ्ट किया जाए जहां उनका सही से इलाज हो सके।
बता दें कि लालू दिसंबर 2017 में चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। उन्हें इसी साल जनवरी और मार्च में दो और मामलों में दोषी ठहराया गया और 14 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। लालू को इससे पहले 2013 में चारा घोटाले मामले में दोषी पाया गया था और पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी।