एक्सप्रेस-वे से एनएच04 के बीच उर्से खिंड में होने वाले रोड वर्क के लिए आज से रोड ब्लॉक

पुणे : हाई-वे सिक्योरिटी स्क्वॉएड पुणे आरटीओ की तरफ से एक्सप्रेस-वे से एनएच04 के बीच उर्से खिंड से चलने वाले सभी सवारी गाड़ियों के चालकों, यात्रियों व पास के गांव खिंड के ग्रामीणों को सूचित किया जाता है कि महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट बोर्ड दवारा 14 मई से 17 मई 2019 और 21 मई से 23 मई 2019 इस अवधि में सुबह 10 बजे से शाम 4. 15 बजे तक एक्सप्रेस-वे (तलेगांव टोलनाका) से एनएच04 को जोड़ने वाली मार्ग के उर्से खिंड मार्ग में उखड़ चुके पत्थरों को निकालने का काम निम्न तरह से किया जाएगा।

ऊपर दिए गए तारीख के हिसाब से काम किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे (तलेगांव टोलप्लाज़ा) में एनएच04 की तरफ उर्से खिंड जाने वाले मार्ग में ट्रैफिक हर 15 मिनट के लिए पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।
1) ब्लॉक 1 : सुबह 10. 00 से 10. 15
2 ) ब्लॉक 2 : सुबह 11. 00 से 11. 15
3 ) ब्लॉक 3 : दोपहर 12. 00 से 12. 15
4 ) ब्लॉक 4 : दोपहर 02. 00 से 2. 15
5 ) ब्लॉक 5 : दोपहर 03 . 00 से 03. 15
6 ) ब्लॉक 6 : शाम 04. 00 से 04. 15

निम्न तारीख और अवधि में एक्सप्रेस-वे (तलेगांव टोलनाका) से एनएच04 के उर्से खिंड से चलने वाले सभी सवारी गाड़ियों के चालकों, यात्रियों व पास के गांव के ग्रामीणों से हाई-वे पुलिस ने सहयोग करने की अपील की है ।