पुणे-मुंबई हाई-वे पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू 

सर्विस रोड का 2 ज्ञा लंबा निर्माण कार्य रुका हुआ था
वडगांव-मावल : समाचार ऑनलाइन – वडगांव मावल में पुणे-मुंबई हाई-वे पर सर्विस रोड के दो किलोमीटर का निर्माण कार्य कई महीनों से रुका हुआ था। बुधवार से एक बार फिर से सर्विस रोड का काम शुरू हो गया। इस सड़क का काम जल्द पूरा करने का भरोसा महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट बोर्ड के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय गांगुर्डे ने दिया है।
पुणे-मुंबई हाई-वे पर औद्योगिक क्षेत्रों के हैवी व्हीकल सहित  ट्रैफिक 24 घंटे चालू रहता है। इस हाई-वे के सर्विस रोड से रयत शिक्षा संस्था के न्यू इंग्लिश स्कूल व जूनियर कॉलेजके विद्यार्थी आते-जाते हैं। इस सर्विस रोड के काम का ठेका निर्माण कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। उसके कार्य की अवधि जुलाई 2018 तक ही थी। पिछले कई महीने से दो किलोमीटर लंबी सर्विस रोड के निर्माण के लिए जगह-जगह खुदाई व अधूरे काम किए गए हैं। गटरों और पुलों का काम अधूरा पड़ा है।

इन लंबित कार्यों के कारण कई गंभीर व छोटी घटनाएं घटती रहती हैं जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। सड़क बनाने के दौरान गटर की योजना शामिल नहीं किए जाने में दूषित गंदे पानी के कारण दुर्गंध फैलती रहती है। इसके कारण नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है। इन लंबित सड़क कार्यों की वजह से विद्यार्थी अपनी जान हथेली में लेकर आते-जाते हैं। सर्विस रोड का काम गुणवत्तापूर्ण कराने की मांग नगरसेवक किरण म्हालसकर, दिलीप म्हालसकर, प्रवीण चव्हाण, अनंता कुडे, किरण भिलारे व शरद मोरे आदि ने की है।

इस संबंध में महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट बोर्ड के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय गांगुर्डे ने कहा कि दो किलोमीटर के सर्विस रोड के निर्माण  की अवधि जुलाई 2018 तक थी। तकनीकी वजहों से यह काम समय पर पूरा नहीं हो पाया। अब लंबित कार्यों को तुरंत पूरा करने का आदेश निर्माण कंस्ट्रक्शन को दिया गया है।