सड़कों की मरम्मत के लिए रोड मेन्टेनेंस वैन तैनात रहेगी

पुणे : समाचार ऑनलाईन – बारिश में सड़कों पर गड्ढे बनने, चेंबर नीचे धंसने, डिवाइडर नीचे गिरने तथा सड़कों पर पानी जमा होने पर उसकी मरम्मत तत्काल करने जैसे कार्यों हेतु पुणे मनपा के सड़क विभाग की रोड मेन्टेनेंस वैनफ तैनात रहेगी। हर वार्ड ऑफिस में यह वैन उपलब्ध रहेगी। इसके जरिए नागरिकों को सड़कों के बारे में सभी शिकायतों का निराकरण केवल आधे घंटे में किया जाएगा। इसके अलावा सड़क विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबरफ भी उपलब्ध कराए गए हैं। उस पर देर-रात तक नागरिकों के लिए शिकायत दर्ज कराना संभव होगा।

युद्धस्तर पर बारिश से पहले के कार्य किए जा रहे

मनपा द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए सड़क विभाग के प्रमुख अनिरूद्ध पावसकर ने बताया कि मनपा द्वारा शहर में युद्धस्तर पर बारिश से पहले के कार्य किए जा रहे हैं। उसके अंतर्गत रोड विभाग द्वारा सड़कों की रिसर्फेसिंग के कार्य किए जा रहे हैं। अक्टूबर से मई आखिर तक 46 हजार मीट्रिक टन रिसर्फेसिंग के कार्य किए गए हैं। इसके अलावा 114 किलोमीटर लंबी सड़कों का फिर से डांबरीकरण किया गया है। खस्ता सड़कों की भी मरम्मत जारी है। लेकिन प्रत्यक्ष बारिश होते वक्त कई सड़कों पर गड्ढे होते हैं। कुछ जगहों पर चेंबर नीचे जाते हैं, डिवाइडर खराब होते हैं तथा कभी सड़कों पर पानी जमा होता है। जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नागरिकों की परेशानियां टालने तथा शिकायतों को हल करने सड़क विभाग द्वारा हर वार्ड ऑफिस में सड़कों की मरम्मत करने वाली मोबाइल वैन उपलब्ध रखी जाएगी। मुकादम व कर्मचारियों सहित यह वैन 24 घंटे सतर्क रहेगी।
यहां शिकायत कर सकते हैं

बारिश में सड़कों के बारे में किसी भी प्रकार की शिकायत करने सड़क विभाग द्वारा 24 घंटे कार्यरत हेल्पलाइन बनाई गई है। 020-25501083 हेल्पलाइन का नंबर है। इस नंबर पर नागरिकों द्वारा संपर्क करने पर उन्हें नाम, संपर्क नंबर व शिकायत दर्ज करने पर जूनियर इंजीनियर द्वारा तत्काल शिकायत हल करने की कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी सड़क विभाग द्वारा दी गई है।