व्यापारी से साढे 8 लाख लूटने वाले 5 गिरफ्तार

अहमदनगर : समाचार ऑनलाइन – हाई-वे पर कार को रोक कर कपड़ा व्यापारी से साढ़े आठ लाख रुपए लूटने वाले 5 लोंगों को स्थानीय क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पांच आरोपियों में अहमदनगर से एक और बीड़ जिले से चार लूटेरे को गिरफ्तार किया गया है. उनसे लूट के पौने छह लाख रुपए, चोरी के लिए इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल बरामद की गई है.
शेवगांव तहसील के बोधेगांव के कपड़ा व्यापारी समीर वसंत दसपुते 30 अक्टूबर को अहमदनगर से साढे आठ लाख रुपए लेकर जा रहे थे. अहमदनगर-औरंगाबाद हाई-वे पर इमामपुर (तहसील -अहमदनगर) गांव में सड़क पर उनकी जीप रोक कर चाकू की नोक पर लूटेरे उनके पैसों से भरा बैग छिनकर फरार हो गए थे. इस मामले में एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज होने के बाद स्थानीय क्राइम ब्रांच ने समानांतर जांच शुरू की थी. अहमदनगर में दीपक केदारी और अन्य चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पिछड़ी वर्गों के आरक्षण पर जुबान पर कंट्रोल रखकर बोले उदयनराजे : लक्ष्मण माने
सातारा : समाचार ऑनलाइन 
शिवाजी महाराज के वंशज सांसद उदयनराजे भोसले पिछड़े वर्गों के आरक्षण को लेकर बोलने से पहले उस पर पूर्ण विचार करें. वंचित वर्गों के विषय में बोलते समय हमेशा उन्हें अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं रहता हैं. अब जिले के तीनों राजाओं को घर भेजने का समय आ गया है. यह तीखी टिप्पणी वंचित बहुजन महाआघाड़ी के प्रवक्‍ता पद्मश्री लक्ष्मण माने ने की.
उन्होंने स्पष्ट किया कि सातारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद उदयनराजे भोसले के खिलाफ वंचित वर्ग के उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा.   यहां विश्रांमगृह में आयोजित पत्रकार-वार्ता में माने बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सातारा के सांसद उदयनराजे भोसले पिछड़े वर्ग के आरक्षण के संदर्भ में हमेशा विवादित बयान देते हैं. धनगर आरक्षण मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने फिर से अपने जुबान पर से कंट्रोल खो दिया है. इसका वंचित आघाड़ियों की तरफ से विरोध किया गया. उदयनराजे परंपरा से राजे हुए है. सातारा व महाराष्ट्र की जनता आपको केवल छत्रपति के घर में जन्म लेने की वजह से सम्मान करती है. इसलिए आपकी राजशाही टिकी हुई है. बोलते समय दिमाग ठंडा रखे और सोच कर बोले.
बहुजन समाज सत्ता से दूर रही है. राजा-महाराजाओं को अब घर बिठाने के लिए उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारा जाएगा.