सेंधमारी करनेवाली महिला गैंग गिरफ्तार

नासिक : समाचार ऑनलाइन – नासिक में दुकानों का शटर तोड़कर दुकान से चोरी करनेवाली महिलाओं की गैंग को नासिक ग्रामीण स्थानिक अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग द्वारा निफाड में चांदोरी स्थित फैब्रिकेशन की दुकान में चोरी करने का अपराध कबूल किया है।
यह घटना 22 जनवरी को उजागर हुई थी। घटनास्थल में मौजूद सीसीटीवी फुटेज में तीन महिला चोरी करते हुए पायी गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ग्रामीण स्थानिक अपराध शाखा की टीम ने महिला को गिरफ्तार किया। मंगल सोनवणे, शारदा गरकडे, मंदा शारबिद्रे इन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने 11 लाख की देशी-विदेशी शराब की जब्त 

गंजमाल स्थित मोईन अली हुसैन पठाण की मदद से चांदोरी स्थित फॅब्रिकेशन की दुकान में चोरी करने की बात कबूल की। चोरी का माल जब्त किया गया है। महिलाओं की गैंग ने नाशिक शहर सहित ग्रामीण इलाकों के विभिन्न जगहों पर चोरी की है। इस गैंग में महिला दिन भर भंगार जमा किया करती थी, इसी दौरान बंद घरों व दुकानों पर भी नजर रखती थी। उसके बाद घरों में चोरी किया करती थी।
यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अशोक करपे, सहायक पुलिस निरीक्षक आशिष आडसूल, रविंद्र शिलावट, सुधाकर खरोले, नंदू काले, राजू सांगले, गोकुल सांगले, प्रदीप बहिरम, हेमंत गिलबिले, योगिनी नाईक की टीम ने की है।