गाजियाबाद में रॉबर्ड वाड्रा की पोस्टरबाजी, लड़ सकते है चुनाव!

गाजियाबाद : समाचार ऑनलाइन  – लोकसभा चुनाव नजदीक है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के राजनीति में एंट्री के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गयी है। अभी गाजियाबाद में रॉबर्ड वाड्रा की पोस्टरबाजी शुरू हो गयी है। कयास ये लगाए जा रहे है कि वाड्रा गाजियाबाद से चुनाव लड़ सकते है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इसके बावजूद कार्यकर्ता-समर्थक रॉबर्ट वाड्रा को यूपी की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की बात कर रहे हैं। इस दौरान दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कई जगहों पर रॉबर्ड वाड्रा के समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा है- ‘गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ड वाड्रा अबकी बार’। पोस्टर के अंत में ‘निवेदक: गाजियाबाद यूथ कांग्रेस’ लिखा गया है। गाजियाबाद में लगाए गए पोस्टर में मुख्य बड़ी तस्वीर रॉबर्ट वाड्रा की, जबकि पोस्टर के ऊपर क्रम से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीरें लगाई गई हैं।

बता दें कि पिछले दिनों रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए संकेत दिया था कि वह राजनीति से जुड़ने को इच्छुक हैं और अब यूपी के मुरादाबाद में कांग्रेस नेताओं ने उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। मुरादाबाद युवक कांग्रेस की ओर से ये पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में लिखा है- ‘रॉबर्ट वाड्रा जी मुरादाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है।’ इस पोस्टर में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस चीफ राहुल गांधी की भी तस्वीरें भी लगी हुई हैं।