हार के बाद रोहित शर्मा का सामने आया बड़ा बयान

हैमिल्टन : समाचार एजेंसी – न्यूजीलैंड के खिलाफ आज खेले गए मैच में टीम इंडिया बुरी तरह हार गयी। बता दें कि इंडिया 3-1 से अभी भी आगे है। लेकिन आज जिस तरह टीम हारी है वो वनडे में अब तक की सबसे बड़ी हारी मानी जा रही है। विराट कोहली की गैरहाजिरी में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे थे। मैच के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

रोहित ने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिहाज से टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है। कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि सेडन पार्क की विकेट पर बल्लेबाजी आसान थी, लेकिन उनकी टीम इसमें असफल रही। हैमिल्टन में आयोजित चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया था। मेेजबान टीम ने भारत की पारी 92 रनों पर ही समेट दी। इसके बाद महज 14.4 ओवरों में ही दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर मेहमान टीम को 8 विकेट से हरा दिया। यह एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का सातवां सबसे न्यूनतम स्कोर था।

मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि काफी लंबे समय बाद हमारी बल्लेबाजी का यह सबसे खराब प्रदर्शन है। इसके लिए सारा श्रेय न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जाता है। हमारे लिए यह एक सबक है। मुझे नहीं लगता कि सेडन पार्क की विकेट खराब थी। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी लेकिन हम इसके बावजूद हम असफल रहे। रोहित ने आगे कहा कि सीरीज जीतने का मतलब यह नहीं कि हम आराम से बैठ जाएं। हमें आगे बढ़ना जारी रखना है। अच्छी टीमें यहीं करती हैं। हमें अब वेलिंग्टन में खेले जाने वाले पांचवें वनडे मैच का इंतजार है।