युवराज के संन्यास पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

लंदन : समाचार एजेंसी – टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने कल अंतरराष्ट्रीय‌ क्रिकेट से संन्यास ले लिया। युवराज सिंह ने नम आंखों के साथ संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा, “यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल है। देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए जीवन के सबसे बड़े गौरव की बात होती है और उस खेल को छोड़ना आसान नहीं होता जिससे आपने इतना प्यार किया है। यह बहुत मुश्किल और साथ ही मेरे लिए बहुत खूबसूरत समय है। क्रिकेट करियर में 25 और अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 साल गुजारने के बाद अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है”।

इस बीच भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। युवी के संन्यास घोषणा करने के बाद रोहित ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल रोहित शर्मा में युवराज सिंह के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तुम नहीं जानते कि अबतक तुमने जो भी हासिल किया है। वह शानदार है। बहुत सारा प्यार मेरे भाई, तुम इससे बेहतर विदाई के हकदार थे’। इस ट्वीट के बाद हर तरह खलबली मच गई। है लोगों में चर्चाएं होनी शुरू हो गयी है। रोहित के इस ट्वीट के बाद इस बात को भी बल मिला कि युवराज और टीम प्रबंधन के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा था।

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई, पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर चुके क्रिकेटर युवराज सिंह को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेल रहे टीम इंडिया के सदस्यों ने भी युवराज को शुभकामना दी है।