रोहित शेखर हत्या मामले में उनकी पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – रोहित शेखर हत्या मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने बुधवार को उनकी पत्नी अपूर्वा को दक्षिण दिल्ली स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने आईएएनएस को बताया, “वैज्ञानिक सबूतों और एफएसएल रिपोर्ट की मदद से हमने अपूर्वा को गिरफ्तार किया। उसने अपने पति की हत्या करने की बात को स्वीकार लिया है। उसने शादीशुदा जिंदगी में खुश न होने को इसका कारण बताया है।”

अधिकारी ने कहा कि मामले की शुरुआत में अपूर्वा ने क्राइम ब्रांच की टीम को भटकाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, “16 अप्रैल को रोहित के कमरे में घुसकर उसने वारदात को अंजाम दिया। बाद में सबूतों को मिटा दिया। डेढ़ घंटे के अंदर सारे काम किए गए थे।”