आरपीएफ हुए SUPERFAST, महज 26 सेकंड में चोर को पकड़ा

नागपुर | समाचार ऑनलाइन

शातिर चोर ने पलक झपकते ही स्टेशन में सो रहे एक यात्री का पॉकेटमार कर पर्स की चोरी कर ली। हालांकि चोर को महज  26 सेकंड में ही आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।  यह घटना नागपुर रेलवे स्टेशन में घटी।

मिली जानकारी के अनुसार, एक यात्री स्टेशन में सो रहा था। तभी एक चोर वहां जाकर बैठा और यात्री की पलक झपकते ही पॉकेट से उसके बटवा निकालकर  वहां से धीरे से निकल गया। हालांकि चोर भागने में असफल रहा।  उसे आरपीएफ ने महज 26 सेकंड के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f8985f46-caef-11e8-848e-2fffa140b672′]

नागपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम 5 बजे के आसपास सुनील राय नामक चोर आया और इधर उधर घूमने लगा।  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों ने उसे इंटिग्रेटेड सीसीटीवी सर्व्हिलन्स सिस्टम पर देखा। आरोपी के हरकत से सीसीटीवी से लगातार उस पर नज़र रखा जा रहा था। आरोपी देखते ही देखते एक सो रहे यात्री के पास जाकर बैठा और मौका देखकर यात्री के पॉकेट से बटवा लेकर भाग गया।

जेल पुलिस ने वकीलों से किया दुर्व्यहार, शिकायत दर्ज

लेकिन यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसके बाद आरपीएफ ने चोर को महज 26 सेकंड में ही गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ़्तारी के दौरान आरोपी ने चोरी की बात क़बूल नहीं की।  लेकिन बाद में आरपीएफ द्वारा आरोपी को सीसीटीवी दिखने के बाद उसने अपना गुन्हा क़बूल किया।

[amazon_link asins=’B01F7AX9ZA,B072XP1QB7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bc834014-caf0-11e8-8fd1-65ebed4236ce’]