आरपीआई का पुणे कैंटोनमेंट सीट पर दावा कायम

पुणे : समाचार ऑनलाईन – आरपीआई (आठवले गुट) दोनों सीटों के क्रमवार भाजपा व शिवसेना को मिलने के बाद भी पुणे कैंटोनमेंट की सीट को लेकर दावा क़ायम रखा है। जबकि भाजपा ने इस सीट से सुनील कांबले और शिवसेना ने पिंपरी की सीट से एड गौतम चाबुकस्वार को प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। महायुति के सीटों के बंटवारे में आरपीआई को छह सीटें मिली हैं। इनमें शामिल मालशिरस विधानसभा के बदले में पुणे कैंटोनमेंट विधानसभा की सीट की मांग आरपीआई सुप्रीमो रामदास आठवले ने की है।

महायुति में शामिल अन्य घटक दलों के लिए भाजपा- शिवसेना ने 18 सीटें छोड़ी हैं। इनमें से छह सीटें आरपीआई को मिली है। पार्टी के आलाकमान रामदास आठवले ने बुधवार को इन छह सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है। इसमें सातारा जिले में फलटण विधानसभा की सीट से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके साथ ही मानखुर्द शिवाजीनगर (मुंबई) से आरपीआई की मुंबई इकाई के अध्यक्ष गौतम सोनावणे, पाथरी (परभणी) से भाजपा छोड़ आरपीआई में शामिल हुए विधायक मोहन फड, नायगांव (नांदेड) से भाजपा छोड़ आरपीआई में दाखिल हुए राजेश पवार को प्रत्याशी घोषित किया गया है। विदर्भ में भंडारा की सीट से प्रत्याशी की घोषणा जल्द की जाएगी। सोलापुर में मालशिरस विधानसभा की सीट भी आरपीआई को दी गई है। हालांकि पार्टी आलाकमान आठवले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस सीट के बदले में पुणे कैंटोनमेंट विधानसभा की सीट की मांग की है।

visit : http://punesamachar.com