इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी, गुजरात सरकार की योजना

अहमदाबाद : ऑनलाइन टीम- देश में पेट्रोल और अन्य ईंधन के दाम बढ़ने से इलेक्ट्रिक वाहनों को विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कई लोग पहल कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने भी इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करने के लिए अपील की थी। गुजरात सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा और लोगों की सुविधा हो इसके लिए नई ईवी योजना की घोषणा की है। इस योजना के अनुसार अगले 4 वर्षों में 2 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लगभा 870 करोड़ रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है।

गुजरात सरकार के इस योजना के अनुसार टू व्हीलर के लिए 20 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। किलोवाट के आधार पर राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी देगी। इसकी घोषणा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने की है। ग्राहकों को प्रोत्साहन देने के लिए बैटरी पर चलने वाले वाहन की बिक्री बढाने के लिए राज्य सरकार ईवी योजना लेकर आई है। इस योजना के अनुसार टू व्हीलर के लिए 20 हजार और फोर व्हीलर के लिए 1.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

ईवी योजना के अनुसार राज्य सरकार की ओर से राज्य में 250 चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 10 लाख रुपये के 25 प्रतिशत सब्सिडी की भी घोषणा रूपाणी ने की है। इसलिए लगभग 1.25 लाख टू व्हीलर. 75 हजार रिक्शा और 25 हजार इलेक्ट्रिक कार सड़क पर दौड़ेंगे, ऐसा विश्वास रूपाणी ने जताया है।

गुजरात आरटीओ में रजिस्टर्ड वाहनों के पंजीकरण शुल्क में भी सहूलियत मिलेगा। वहीं सब्सिडी की रकम सीधे ग्राहक के अकाउंट में जमा होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में इस घोषणा की गई। वायू प्रदूषण टालने के लिए यह योजना बहुत उपयोगी साबित होगी।