आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि : मोदी

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)|  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात देश के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को बुधवार को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया और इस घटना पर दुख जताया।

प्रधानमंत्री ने आपदा में घायल हुए लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। पूरी राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, “मप्र (मध्य प्रदेश), राजस्थान, मणिपुर और देश के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुमोदित हो गई है। प्रत्येक घायल के लिए राहत कोष में से 50,000 रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं।”

आज मोदी की उनके गृह राज्य गुजरात में रैली है। उन्होंने ट्वीट किया, “गुजरात के विभिन्न हिस्सो में बेमौसम बारिश और तूफान के चलते लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। प्रशासन स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है। प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”