राजौरी के शहीद के परिजन को 20 लाख रुपये की मदद

जम्मू (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने रविवार को राजौरी जिले के शहीद सीआरपीएफ जवान के परिजन को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। राजौरी जिले का निवासी जवान पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गया था। यह घोषणा राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने की।

पुलवामा के निकट गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले में शहीद हुए 49 जवानों में हेडकांस्टेबल नसीर अहमद भी शामिल थे। अहमद सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन से थे। राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की और परिवार के सदस्यों के प्रति सहानुभूति जाहिर की।