पुणे में दिनदहाड़े एसबीआई बैंक से 28 लाख रुपए चोरी

पुणे – समाचार ऑनलाइन – पुणे के शंकरशेठ रोड पर सेवनलव चौक में भारतीय स्टेट बैंक में पैसे भरने के बहाने आए कुछ बदमाशों ने कर्मचारियों का ध्यान भटकाकर 28 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। यह घटना आज सुबह 11 बजे के करीब घटी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। दिनदहाड़े यह घटना होने से पुणे में सनसनी मच गई है। इस दौरान कुछ समय बाद तिलक रोड में यह बैग पुलिस को मिली, लेकिन बैग से पैसे गायब थे।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सेवन लव चौक में भारतीय स्टेट बैंक में कल दिन भर जमा हुई 28 लाख रुपए एक बैग में भरकर काऊंटर के पास रखी थी। सुबह बैंक खोलने के बाद बैंक के कामकाज को लेकर ग्राहकों की लाइन लगी हुई थी। इस लाइन में 10 से 12 लोग खड़े थे। उन्होंने कर्मचारी का ध्यान भटकाकर, चोर ने धीर से बैग चुराकर फरार हो गए। उनके बाकी साथीदार भी बैंक से धीरे-धीरे वहां से चलते बने। यह बात ध्यान में आते ही बैंक कर्मचारी के होश उड़ गए। उसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच और खडक पुलिस घटनास्थल में दाखिल हुई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की दोनों स्वारगेट की ओर जाते हुए दिखाई दिए। बाकी लोग भी उनके पीछे पीछे जाते हुए दिखाई दिए। बैग चोरी करते हुए सीसीटीवी में चोर कैद हो गए हैं। चोरों की तलाश पुलिस कर रही है। बैग से पैसे निकालकर चोरों ने बैग तिलक रोड में फेंक दी थी। इस मामले में अधिक जांच सहायक पुलिस निरीक्षक उमाजी राठौड़ कर रहे हैं।