‘भारत के वीर’ के तहत 46 करोड़ रुपये संग्रहित : सरकार

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – सरकार ने सोमवार को कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के लिए शुरू की गई पहल ‘भारत के वीर’ के तहत 46 करोड़ रुपये संग्रहित और वितरित किए गए। बयान के अनुसार, “गुरुवार से करीब 80,000 लोग 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का योगदान देने सामने आए।”