पुणे में बम की अफवाह से मचा हडकंप

पुणे समाचार ऑनलाइन- पुणे के एसजीएस मॉल में सोमवार की दोपहर दो मिठाई के बॉक्स में बम की अफवाह के चलते काफी हडकंप मच गया था। बॉम्ब स्कॉड टीम ने घटनास्थल में जाकर घटना का मुआयना किया, लेकिन उस बॉक्स में खाना रखा हुआ था। बीडीडीएस टीम द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार लष्कर इलाके में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रोड से सटे एसजीएस मॉल के सामने खाली जगह में दो लावारिस  बॉक्स पाए गए थे। रिक्शा ड्राइवर ने यह बॉक्स देखा था, उसके बाद  रिक्शा ड्राइवर ने यह घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में जैसे हडकंप मच गया था।
कंट्रोल रुम से इस बात की जानकारी बीडीडीएस टीम को 12 बजकर 5 मिनट में दी गई। उसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक महादेव तोदले, पुलिस उप निरीक्षक नरेंद्र बैसाने, कर्मचारी प्रशांत शिंदे, सोदागर माने, पवन घोरपडे, बालासाहब लोखंडे, नारायण पेहरेकर की टीम ने सूर्या डॉग को लेकर दाखिल हुए थे। उसके बाद निरीक्षण किया गया। साथ ही टीम द्वारा तकनीकी उपकरण के जरिए बॉक्स की जांच की गई। लेकिन एक्सरे करने के बाद बॉक्स में पुलिस को खाना मिला। उसके बाद पुलिस को राहत मिली।