डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को पिछले सत्र से चार पैसे कमजोरी के साथ खुला, लेकिन बाद में रिकवरी आई और एक डॉलर का भाव 71.11 रुपये पर बना हुआ था। पिछले सत्रों में कच्चे तेल के दाम में नरमी रहने से रुपये को सपोर्ट मिला है।

हालांकि विश्लेषक बताते हैं कि बहरहाल बाजार की नजर आगामी बजट पर है। ऐसी अटकलें चल रही हैं कि सरकार अंतरिम बजट में आगामी आम चुनाव को लेकर कुछ लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती हैं। बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।

उधर, यूरो और पौंड में कमजोरी आने से डॉलर को सपोर्ट मिला, हालांकि डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तकरीबन सपाट स्तर पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स 0.01 फीसदी कमजोरी के साथ 95.41 पर बना हुआ था, जबकि यूरो डॉलर के मुकाबले 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 1.14 पर बना हुआ था।