डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को आठ पैसे कमजोरी के साथ 70.96 पर खुला, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमजोरी आने से देसी करेंसी को सपोर्ट मिल रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले सप्ताह प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट घटाने के बाद घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई जिससे रुपये में भी अस्थिरता रही, हालांकि देसी करेंसी शुक्रवार को तकरीबन सपाट 70.88 पर बंद हुई। कार्वी कॉमट्रेड के सीईओ रमेश वरखेडकर ने बताया कि इस महीने के बीते तीन कारोबारी सत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार में 3,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि उनकी निवल बिकवाली 1,111 करोड़ रुपये रही। करेंसी विशेषज्ञ बताते हैं कि एपपीआई की बिकवाली से रुपये पर दबाव आया लेकिन कच्चे तेल के दाम में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिल रहा है।

visit : punesamachar.com