रसेल पीटर्स अक्टूबर में भारत में फिर करेंगे परफॉर्म

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – कॉमेडियन रसेल पीटर्स ‘डिपोर्टेड वर्ल्ड टूर’ के हिस्से के तौर पर एक बार फिर परफॉर्म करने भारत आएंगे। वह अक्टूबर में परफॉर्म करेंगे। इससे पहले पीटर्स जून में भारत आए थे। अपनी परफार्मेस के दूसरे चरण में वह 1 अक्टूबर को पुणे में, 4 अक्टूबर को अहमदाबाद और 6 अक्टूबर को हैदराबाद में परफॉर्म करेंगे।

पीटर्स ने कहा, “मुझे भारत में परफॉर्म करना हमेशा से पसंद रहा है। यहां के दर्शकों में जोश और ऊर्जा है और इस बार उन शहरों में परफॉर्म करूंगा, जहां मैंने पहले नहीं किया है।”

जी लाइव के सीओओ स्वरूप बनर्जी ने कहा कि हमने दूसरे संस्करण के लिए रसेल से संपर्क किया और वह मान गए।